हेलो दोस्तो, आज की दुनिया में नौकरी बहुत कम मिल रही है, इस दुनिया में बहुत से छात्र ऐसे हैं, जो आईटीआई कर रहे हैं, अगर आपको तकनीकी ज्ञान नहीं होता तो आज की दुनिया में बहुत कुछ है।
आप लोगों का भी मन में यह सवाल आता ही होगा कि अगर आप छात्र हैं और आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं तो आप लोगों को आईटीआई के बारे में कैसे समझा जाए ताकि आप लोगों को समझ में आ सके।इसलिए इस लेख का लिखाने का मकसद यह है कि नए विद्यार्थियों को आईटीआई के बारे में बताया जाए,कैसे काम करता है, इसके बारे में भी आप लोगों को बताया जाए,
भारत में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को आईटीआई के नाम से जाना जाता है जो भारत सरकार के अधीन चलाया जाता है इसमें भी दो प्रकार की सरकार को शामिल किया गया है जो संस्थान राज्य सरकार द्वार चलाये जाते हैं उन्हें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं यानी कि हम उन्हें सरकारी संस्थान भी कहते हैं एव जो संस्था प्राइवेट लोग द्वार चलायी जा रही है प्राइवेट प्रशिक्षण संस्थान कहते हैं यह आम लोगों द्वारा चलाया जाता है,
Note: - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को GITI कहते हैं, एम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को PVT ITI के नाम से जाना जाता है, सभी महानिदेशक के अंदर ही काम करते हैं
वर्तमान में सभी GITI And Pvt ITI (Directorate general of training at ministry of skill development and entrepreneurship) DGT MOSDE इसके अधीन ही काम करते हैं इसमें शामिल है, Skills India, Make in India, etc इन्हें सभी को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,
भारत में आईटीआई कितने हैं:
वर्तमान में सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में लगभाग 12,000 आईटीआई संस्थान है, जिनका लक्ष्य 2400 संस्थान का संचालन केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर करते हैं और बाकी बचे आईटीआई कॉलेज का प्रबंधन 9600 संस्थानों को निजी लोगों द्वारा संचालित किया जा रहा है, संस्थान भारत सरकार से कनेक्ट है, इस संस्थान का देखरेख प्राइवेट लोगो द्वारा किया जाता है जिसका सर्टिफिकेट अलग होता है यानी कि आप प्राइवेट सेक्टर से आईटीआई करते हैं तो आप लोगों को Scvt का सर्टिफिकेट दिया जाता है लेकिन आप सरकारी संस्थान से करते हैं तो आप लोगों के एनसीवीटी से सर्टिफिकेट दिया जाता है, जिसका बहुत से अलग - अलग अर्थ होते हैं,
👉 NCVT - National council for vocational training certificate.
👉 SCVT - Stat council for vocational training certificate.
क्या आप लोगों को मालूम है आईटीआई में 130 ऐसे कोर्स सिखाते हैं, जो शायद आप लोगों का जीवन बदल सकता है, लेकिन आप लोगों में सिखाने का जुनून होना चाहिए, तभी आप लोग इसे सीख सकते हैं, और बेहतर कैरियर बना सकते हैं, जिसमें 80 व्यवसाय इंजीनियरिंग ट्रेड से संबंधित है और 50 ऐसी ट्रेड है जो नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड से संबंध रखते हैं, अगर हम कोर्स की अवधि की बात करते हैं तो आप लोगों के लिए 6 महीने से 2 साल तक का कोर्स होता है जो लोगों को बेहद जीवन यापन करने में मदद कर सकता है और आप लोगों को जल्दी से नौकरी दिला सकता है इसलिए भी।आप लोगों को टेक्निकल से आईटीआई करना चाहिए,
आईटीआई एडमिशन करवाने की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार और केंद्रीय सरकार का होता है जिसमें आप लोगों को सिलेबस थ्योरी 30% बता देते हैं एव प्रैक्टिकल का थ्योरी 70% आप लोगों को सिखाया जाता है जिसमें आप लोगों का सेमेस्टर भी अलग-अलग हो सकता है अगर आप 1 साल का कोर्स करते हैं तो आप लोगों का दो सेमेस्टर होता है 6 - 6 महीने का होता है लेकिन आप 2 साल कोर्स करते हैं तो आप लोगों को चार समझदार पढ़ने मिलते हैं, जो 6 - 6 महीने का होता है, इस प्रकार अगर आप 6 महीने का कोर्स करते हैं तो आप लोगों का सेमेस्टर 3 - 3 महीने का हो जाता है,
आईटीआई में एडमिशन कब शुरू होते हैं:
अगर हम आईटीआई में एडमिशन लेने की बात करते हैं तो आप लोग आठवीं 8 दसवीं 10 एव 12 बारहवीं पास करके भी एडमिशन ले सकते हैं, लेकिन आप लोगों का रिजल्ट बहुत ही अच्छा होना चाहिए ताकि आप लोगों का सेलेक्शन जल्दी हो जाए बहुत से ऐसे ITI college है जिसमें परीक्षा के लिए जाते हैं, लेकिन बहुत से ऐसे कॉलेज हैं जो आपके नंबर के हिसाब से चयन करते हैं अगर आप लोगों का नंबर अच्छा होता है तो सेलेक्शन भी अच्छा होगा लेकिन आप लोगों का नंबर होगा तो अच्छा जल्दी सिलेक्शन मिल सकता है लेकिन नंबर कम होता है तो चांस कम होता है,
भारतवर्ष के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश की बात की जाए जुलाई माह से प्रवेश प्रारंभ हो जाता है, अंतिम तिथि की बात करते हैं तो, अगस्त के मध्य सप्ताह में समाप्त हो जता है इसलिए आप लोगों को समय-समय पर आईटीआई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहना चाहिए ताकि आप लोगों को जल्दी admission समय रहते हैं एडमिशन हो सके,
निश्कर्ष - आप लोगों को यह लेख कैसा लगा और आप लोगों को इस Blog post से क्या सिखाने को मिला, आप लोग हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं और आपके मन में जो भी सवाल है आप लोग बेज्जिक पूछ सकते हैं, टाकी हम लोग आपके मुताबिक ब्लॉक पोस्ट तैयार करें, और आप लोगों को अच्छा से अच्छा ब्लॉक पोस्ट पढ़ने का मौका दें, (Thanks 🙏) आप लोगों का दिन शुभ हो।
भारत में, आईटीआई का अर्थ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। ये उत्तर - माध्यमिक विद्यालय हैं जो विभिन्न व्यवसायों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। इन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा प्रशासित किया जाता है। आईटीआई पाठ्यक्रम आम तौर पर 1-2 साल की अवधि के होते हैं और नौकरी बाजार के लिए प्रासंगिक व्यावहारिक कौशल पर केंद्रित होते हैं। जो लोगों के हित में कार्य करते हैं?