What are foundryman trade theory (फॉउंडरीमेन ट्रेड थ्योरी क्या हैं ).

 फाउंड्रीमेन(Foundryman) ट्रेड थ्योरी एक ITI ट्रेड है, यानी की हम कह सकते हैं, की आईटीआई में सिखाये जाने वाला कोर्स हैं, जो धातुओं के ढलाई के व्यापार से संबंधित है, जिसके माद्यम से लोहे से तरह - तरह की मोल्ड को तैयार किया जाता हैं,  इस ट्रेड में छात्रों को धातुओं के ढलाई की प्रक्रिया के बारे में सिखाया जाता है, जिसमें मोल्डिंग, कास्टिंग, कोर, केबिटी, पैटर्न, रेमिंग, फिनिसिंग, कटिंग, मोल्डिंग सैंड, सैंड मिक्सिंग, सेंड टेस्टिंग वाटर टेस्टिंग और फिनिशिंग कार्यो को शामिल किया जाता  हैं।

फाउंड्रीमेन ट्रेड थ्योरी के सफल समापन के बाद, छात्रों को फाउंड्रीमैन के रूप में काम करने के लिए योग्य बनाया  जाता है। फाउंड्रीमैन धातुओं के ढलाई के लिए जिम्मेदार होते हैं, जो निर्माण, इंजीनियरिंग, और अन्य उद्योगों में एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इन लोगों को ही मदर ऑफ़ मेन माना जाता हैं, क्योंकि इन लोगों के द्वारा ही 4, 000 चार हजार वर्ष पूर्व ताम्बा का अविष्कार एवं उनको गलाने के बात कुछ छोटे - मोठे औजार बनाये गए जिसके कारण ही आज के समय में सभी आईटीआई इंजीनियरिंग ट्रेड का जन्म हुआ क्योंकि इनके बिना कोई भी ट्रेड का जन्म लेना असम्भव था, जो इन फाउंड्री मेन ट्रेड के माध्यम से संभव हुआ, जो आज के समय में हर एक कंपनी या फेक्ट्री को इन ट्रेड के सहायता से ही चलाये जाते हैं, 

फाउंड्रीमेन ट्रेड थ्योरी एक ITI ट्रेड है, यानी की हम कह सकते हैं, की आईटीआई में सिखाये जाने वाला कोर्स हैं, जो धातुओं के ढलाई के व्यापार से संबंधित है, जिसके माद्यम से लोहे से तरह - तरह की मोल्ड को तैयार किया जाता हैं,  इस ट्रेड में छात्रों को धातुओं के ढलाई की प्रक्रिया के बारे में सिखाया जाता है, जिसमें मोल्डिंग, कास्टिंग, कोर, केबिटी, पैटर्न, रेमिंग, फिनिसिंग, कटिंग, मोल्डिंग सैंड, सैंड मिक्सिंग, सेंड टेस्टिंग वाटर टेस्टिंग और फिनिशिंग कार्यो को शामिल किया जाता  हैं।

लगभग आज के लोग भी इन ट्रेड को भूलते जा रहे हैं, जिनके बिना कोई भी इंडस्ट्री या कंपनी नहीं चल सकती हैं, आज का समय भी ऐसा हो गया हैं, की आप लोग अगर इस ट्रेड को ले लेते हैं, तो आप लोगों को बुक स्टोर पर इनका बुक तक भी नहीं मिलता हैं, जब में इस कोर्स को लिया और मैंने इन ट्रेड के बारे में लोगों को बताया तो लोग मुझे पागल कहने लगे की क्या यार यह कौन सा ट्रेड तूने ले लिया हैं, इस ट्रेड में तो कोई भी जॉब या जल्दी नौकरी भी तो नहीं निकलती हैं, तूने जो ट्रेड लिया हैं, वह बहुत ही बेकार हैं, इसलिए मेने यह सोचा की सचमुच मैं बहुत ही फ़ालतू सा कोर्स का चयन कर लिया हैं, और में एरिडेट सा हो गया ऑनलाइन भी इसके बारे में सर्च करता था तो इसके बारे  में लोगों को भी और 

"Google" पर भी इसके बारे में बहुत  ही कम जानकारी मिले जिसे पढ़ने से तो कुछ भी समझ नहीं आता था तब, मेरा क्लास स्टार्ट होता हैं, और मेने यह निर्णय लिया की मैं जिस मिस्किल का सामना किया अन्य लोगों को भी इस ट्रेड से रिलेटेड कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए मेने इस कंटेंट को लिखना चालू किया जिससे लोगों का और आईटीआई कर रहे बच्चे का भी हेल्प हो अगर आप लोग इस वेबसाइट पर दिए गए सभी ब्लॉग या कंटेंट को रिड कर लेते हैं, तो आप लोगों को बहुत ही अच्छा और बेहतरीन नॉलेज मिलते हैं, जो बहुत ही सरल और सहज भाषा में लिखे जाते हैं,

फॉउंडरीमेन ट्रेड थ्योरी में पढ़ाये जाते हैं, यह सभी बातें जो बहुत ही महत्वपूर्ण हैं - 

यहाँ  जो भी टॉपिक को बताये जाते हैं, वह टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, आप लोगों के लिए अगर आप लोग भी फाउंड्री मेन ट्रेड में Admission लेने के लिए सोच रहे हैं, तो आप लोगों को भी इस टॉपिक के हिसाब से ही इस कोर्स को पूरा करना होता हैं, जो एक साल का होता हैं, जिसमें आप लोगों के लिए 2 समेस्टर होते हैं, जो 6 महीनें में 1 समेस्टर को पूरा किया जाता हैं, और समेस्टर 2 साल के दूसरे समेस्टर में पूरा किया जाता हैं, जिसमें हम अगर टॉपिक का बात करते हैं, तो इसमें आप लोगों को 5 समेस्टर में इस कोर्स को पुरे किये जाते हैं, जिसमें  शामिल हैं - 

  1. फाउंड्री मैन ट्रेड थ्योरी (Foundry man trade theory)
  2. फाउंड्री मैन ट्रेड प्रेटिकल (Foundry man trade practice)
  3. एम्पलोबिलिटी स्किल्स (Employability Skills)
  4. इंजीनियरिंग ड्रॉइंग (Engineering drawings)
  5. मैथमेटिक्स एंड साइंस केलकुलेशन (Mathematics and Science Calculation)
  6. बेसिक नॉलेज (Basic knowledge)

फॉउंडरीमेन ट्रेड थ्योरी में पढ़ाये जाते हैं -

  1. फाउंड्री मैन की भूमिका (Role of foundry man)
  2. प्रतिरूप रचना (Pattern making)
  3. धातु और मिश्र धातु (Metals and alloys)
  4. सचकन विधियाँ (Moulding processes)
  5. मोल्डिंग मशीन (Molding machine)
  6. कोर (Core)
  7. गेटिंग और राइजर सिस्टम (Gating and Riser System)
  8. ढलाई के दोष  उनके कारण एवं उपचार (Casting defects, their causes and remedies)
  9. ढलाई की सफाई और निरीछन (Casting cleaning and inspection)
  10. कास्टिंग का उष्मा उपचार (Heat treatment of casting)
  11. फाउंड्री में उपयोग होने वाले भटियाँ (Furnaces used in foundry)
  12. धातु और मिश्र धातु का फाउंड्री सिद्वान्त (Foundry theory of metals and alloys)
  13. विशिस्ट ढलाई प्रक्रम (Specific casting process)
  14. पयरोमीटर (Pyrometer)
  15. ढ़लाईसाला का यंत्रीकरण (Foundry mechanization)
  16. दुर्घटना एवं बचाव फ़स्ट टीटमेंट (Accident and Rescue First Treatment)
Note - यह जो टॉपिक हैं, आप लोगों को फाउंड्री में आप लोगों को पढ़ने को मिलते हैं, जो आप लोगों को इस ट्रेड थ्योरी को पढ़ना होता हैं, और आप लोगों को मास्टर जी द्वारा बताये गए, प्रेटिकल वर्क को भी पूरा करना होता हैं, (आप लोगों का दिन शुभ हो, धन्यवाद ). 

इन्हें भी देखें:-





निष्कर्ष - आप लोग भी अगर फाउंड्री ट्रेड से आईटीआई करने के लिए सोच रहे हैं, तो आप लोगों को मैं बता दू की आप लोगों को भी यहाँ दिए गए वह सभी टॉपिक के बारे में पढ़ने को मिलते हैं, जो आप लोगों को इस ब्लॉग या लेख में लिखे गए हैं, अगर आप लोग भी इस लेख में बताये गए सभी टॉपिक और इस ब्लॉग के सभी कंटेंट को रिड कर लेते हैं, तो मैं आप लोगों को बता दू की आप लोगों को फेल होने का कोई भी चांस नहीं हैं, क्योंकि आप लोगों को इस लेख में वह बातों को हो बताया जाता हैं, जो आप लोगों के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट हैं, या जो एग्जाम के समय में काम आ सकते हैं, आप लोगों को इन सभी बातों के बारे में ही आप लोगों को इस वेबसाइट पर रिड करने को मिलते हैं, इसलिए आप लोगों से मैं यह आशा करता हूँ की आप लोग भी इस ब्लॉग को लिखे और शेएर जरूर से जरूर करे, (धन्यवाद, आप लोगों का दिन शुभ हो ). 

एक टिप्पणी भेजें

भारत में, आईटीआई का अर्थ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। ये उत्तर - माध्यमिक विद्यालय हैं जो विभिन्न व्यवसायों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। इन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा प्रशासित किया जाता है। आईटीआई पाठ्यक्रम आम तौर पर 1-2 साल की अवधि के होते हैं और नौकरी बाजार के लिए प्रासंगिक व्यावहारिक कौशल पर केंद्रित होते हैं। जो लोगों के हित में कार्य करते हैं?

और नया पुराने