ITI में CBT क्या होता हैं, और ONLINE EXAM कैसे होते हैं ?

 ITI CBT EXAM - आईटीआई में CBT का मतलब है, कंप्यूटर आधारित टेस्टसे हैं । आईटीआई की परीक्षाएं अब CBT मोड में आयोजित की जाती हैं यानी की पहले जो एग्जाम ऑफलाइन होते थे वे अब ऑनलाइन कंप्यूटर के माद्यम से होते हैं । CBT परीक्षा में, छात्रों को कंप्यूटर पर प्रश्नों का उत्तर देना होता है, जो बहुत ही आसान और सुलभ होता हैं । परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, और लघु उत्तरीय प्रश्न शामिल हो सकते हैं। जो सिर्फ और सिर्फ टिक करने वाले ही होते हैं, इसलिए अब आप लोगों को कोई भी बात का टेंसन नहीं लेना हैं,

और आप लोगों को आईटीआई में एडमिस्शन लेना और भी आसान हो गया हैं, जो पहले बहुत ही मुश्किल हुआ करता था अब वह बहुत ही आसान हो गया हैं, आये अब जाने लेते हैं, कैसे अगर आप लोग भी आईटीआई में एडमिस्शन लेने के लिए सोच रहे हैं , तो आप लोगों को में बता दू की आज से ठीक पहले के समय में अगर आप लोग आईटीआई में एडमिस्शन लेते थे तो आप लोगों को इंट्रेस एग्जाम लिया जाता था जिसमे आप लोगों को पास होना बहुत ही अवस्क होता था, लेकिन या नियम भारत सरकार के द्वारा अभी कुछ कॉलेज में लागू किये जा चुके हैं, की इस एग्जाम को ना लिया जाए लेकिन अभी भी कुछ ऐसे आईटीआई के कॉलेज हैं, जिसमे लिए जाते हैं, लेकिन मैं जिस आईटीआई में एडमिस्शन लिया हूँ उसमे कोई भी एग्जाम नहीं लिया गया था,

आईटीआई की ऑनलाइन परीक्षाओं में सफल होने के लिए छात्रों को कड़ी मेहनत और समर्पण की आवश्यकता होती है। अच्छी तैयारी के साथ, छात्र परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं

इसलिए लोगों के लिए आईटीआई (ITI)  की ऑनलाइन परीक्षाएं NCVT के द्वारा आयोजित की जाती हैं। परीक्षाओं के लिए छात्रों को NCVT की वेबसाइट (WEBSITE) पर पंजीकरण करना होता है। परीक्षा की तिथि (DATE) और समय (TIME) निर्धारित होने के बाद, छात्रों को एक एडमिट कार्ड जारी किया जाता है। परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर, छात्रों को अपना एडमिट कार्ड और पहचान पत्र दिखाना होता है, जिसमे आप लोगों को अपने पहचान (ID) को दिखाने के लिए आप लोग, अपना आधार कार्ड, पेनकार्ड (PENCARD), पहचान पत्र, कॉलेज आईडी कार्ड, पासपोर्ट यानी की आप लोगों को अपना साथ कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट को ले जाना भी जरूरी होता हैं, जो आपके पहचान (ADDRESS) को बताता हैं, नहीं तो आप लोगों को एग्जाम सेंटर (EXAM CENTRE) में नहीं बैठने दिया जाता हैं, और आप लोग जब तक आपने पहचान को नहीं बताते हैं, तो आप लोगों को आईटीआई की एग्जाम को लिखने नहीं दिया जाता हैं,

CBT का फुल फ्रॉम क्या होता हैं -

CBT का फुल फॉर्म कंप्यूटर आधारित परीक्षण (Computer based test) होता है। यह एक ऐसी परीक्षा है जिसे कंप्यूटर पर दिया जाता है। CBT परीक्षाएं कई प्रकार की होती हैं, जिसमें आईटीआई के एग्जाम को भी शामिल किये जाते हैं, जो बहुत ही महत्वपूर्ण में से एक माना जाता हैं, इस एग्जाम की सबसे ख़ास बात यह होता हैं, की यह जो एग्जाम होते हैं, वह होते तो हैं, एक साथ ही और एक ही क्वेश्चन पेपर के साथ लेकिन इसके सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं, की आप लोगों को जो भी क्वेश्चन दिए जाते हैं, वह अन्य लोगों के क्वेश्चन पेपर से मैच नहीं करता हैं, यानी की आप लोग जब भी 10 या 12 का एग्जाम दिए होंगे तो आप लोगों को जो भी क्वेश्चन दिए जाते थे, वे सब एक जैसा ही और एक ही नंबर के साथ दिए जाते थे लेकिन आप लोगों को CBT EXAM ITI में आप लोगों को ऐसा देखने को नहीं मिलता हैं, आप लोगों को जो भी क्वेश्चन दिए जाते हैं, वह सभी में अलग - अलग होते हैं, यानी की मेरे को जो क्वेश्चन 1 नंबर में दिए जाते हैं, वह क्वेश्चन आप लोगों को 20 नंबर में ही देखने को मिलते हैं, इसलिए आप लोगों को इस परीछा को देना और भी मुश्किल सा हो जाता हैं, जो लोग सोचते हैं, की में किसी भी तरिके से दूसरे का नक़ल करके पास हो जायेगे, वैसे लोगों को बहुत ही मुकिल का सामना करना पड़ सकता हैं, इसलिए आप लोगों को पढ़ाई बहुत ही इम्पोर्टेन्ट होते हैं,

ऑनलाइन CBT एग्जाम देने के लिए नियम - एवं शर्ते -

एडमिट कार्ड का ना होना - जब आप लोग आईटीआई का एग्जाम देते हैं, तो आप लोगों को एडमिट कार्ड लेने बहुत ही जरूरी माना जाता हैं, एग्जाम देने से पहले, अगर आप लोगों को लगता हैं, की आप लोगों को बिना एडमिट कार्ड, को दिखाए एग्जाम देने को मिल सकता हैं, तो आप लोग ऐसे भूलकर भी ना करे आप लोगों को एग्जाम सेंटर में एंट्री (ENTRY) ही नहीं मिलते हैं, बिना एडमिट कार्ड केबिना,

आईडी का होना - दूसरा नियम यह कहता हैं, की आप लोगों को अपना पहचान या अपना आईडी को छुपाना न हीं चाहिए अगर आप लोगों को लगता हैं, की यह गलत (WRONG) हैं, तो आप लोगों को यह मुश्किल में भी डाल सकता हैं, अगर आप लोग अपना आईडी को नहीं ले जाते हैं, तो आप लोगों को अंदर जाने के अनुमति नहीं होते हैं, इसलिए आप लोगों को अपने साथ इस चीजों को रखना बहुत ही इम्पोर्टेन्ट (IMPORTENT) हो जाता हैं, जो आपके पहचान को बताता हैं, 

एग्जाम के समय - आप लोगों को किसी भी प्रकार की पेन्सिल या पेन (PEN) पानी (WATER) ज्योमेट्री बॉक्स या मोबाइल (MOBILE) यहाँ तक की मैं आप लोगों को बता दू की आप लोगों को पानी ले जाने की भी अनुमति नहीं होते हैं, इसलिए आप लोग इन बातो से हो जाए सावधान,

बहार जाने की अनुमति -  एग्जाम स्टार्ट हो जाते हैं, तो आप लोगों को बाहर जाने की भी अनुमति नहीं होती हैं, जब तक की आप लोगों का एग्जाम खत्म नहीं हो जाता हैं, इसलिए आप लोगों से यह निवेदन हैं, की आप लोग जब भी आईटीआई (ITI) का एग्जाम देने जाते हैं, तो आप लोगों को समय रहते ही आप लोगों को फ्रेस (FRESH) हो जाना चाहिए ताकि आप लोगों को इन मुस्किलो का सामना न करना पड़े और आप लोगों का समय भी बर्बाद न हो,

लोगों की जरूरत - अगर आप लोगों को लगता हैं, की अगर कोई भी क्वेश्चन का आंसर को सोल्व करना हैं, तो आप लोग क्या कर सकते हैं, इन बातो को आप लोग आईटीआई सेंटर, के ऊपर छोड़ दे क्योकि आप लोगों को एग्जाम हॉल में ही आप लोगों को पेपर और पेन दिए जाते हैं, जिसका यूज (YOOJ) आप लोग करके इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं,

कोई कट्फ मार्किंग नहीं होते हैं - आईटीआई में आप लोगों को किसी भी प्रकार का कट्फ मार्किंग (MARKS) नहीं होता हैं, इसलिए आप लोगों को इन बातो को अपने मन से निकाल दे और अपने दिमाग से बाहर फेक दे ताकि आप लोग भी सभी प्रसन का उत्तर दे सकते में आप लोगों को यह भी बात बताता हूँ, की अगर आप लोगों को कोई क्वेश्चन का आंसर नहीं आता भी हैं, तो आप लोगों को तुका (IDEA) लगाकर इनका उत्तर (ANSWER) देना हैं, जिसमे से कुछ तो सही भी हो सकते हैं, जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं,

आईटीआई ऑनलाइन CBT ONLINE परीछा क्यों करवाती हैं -

आप लोगों को मैं बता दू की आईटीआई का जो भी एग्जाम होते हैं, उसे ऑनलाइन करवाने का बहुत ही फायदा हैं, क्योकि बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जो पेपर में लिखना पसंद नहीं करते हैं, और जो भी वे लिखते हैं, तो कई बारे ऐसे समस्या का भी सामना करना पड़ता हैं, की इन लोगों का जो भी भासा (LANGUAGE) हैं, या इन लोगों का जो लिखने का स्किल (SKILLS) हैं, वह उन लोगों के एरिये के हिसाब से होता हैं, और आईटीआई का सबसे बड़ा कारण यह हैं, की यह बोर्ड कोई स्टेट सरकार द्वारा संचालित नहीं किये जाते हैं, जो सम्भव हो सकता हैं, यह एक LAGJEST पैमाने पर किये जाने वाला एग्जाम होता हैं, जो ऑफलाइन (OFFLINE) कतई भी नहीं करवाया जा सकता हैं, इसमें क्वेश्चन लिक होने की भी समस्या देखना होता हैं, इसलिए भारत सरकार इस एग्जाम को ऑनलाइन लेना ही बहुत ही सुलभ और आसान समझती हैं, जो कॉपी की जांच करने में भी आसान हो जाता हैं, जो ऑनलाइन कंप्यूटर के माद्यम से भी हो सकता हैं, और पास हुए बच्चे को जल्द से जल्द रिजल्ट देने का कोसिस करते हैं, इसलिए इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए इन बातो को ऑफलाइन की जगह पर ऑनलाइन लिए जाते हैं,

आईटीआई ऑनलाइन CBT एग्जाम कितने घंटे के होते हैं -

वैसे तो देखा जाए तो इस एग्जाम की टाइम जो हैं, समय - समय पर चेंग होते रहते हैं, जो आप लोगों के इंस्टुट के ऊपर भी डिपेंड करता हैं, लेकिन आप लोगों की जानकारी के लिए में बता दू की यह जो ऑनलाइन एग्जाम होते हैं, वह 1 घंटे से लेकर 3 घंटे के बिच तक ही हो सकते हैं, जो यह फिक्स टाइम को नहीं बताया जाता हैं, आप लोगों को जैसे ही एग्जाम के ऑनलाइन लिंक को ओपन करने का ऑप्शन मिलते हैं, आप लोगों के कंप्यूटर में राइट साइड कोने में एग्जाम का टाइम सेडुल भी चलता रहता हैं, आप लोगों को उस टाइम को फॉलो करना होता हैं, और आप लोगों को उनके  टाइम के हिसाब से ही इस एग्जाम को देना होता हैं, अगर आप लोग समय रहते इस एग्जाम को नहीं देते हैं, तो आप लोगों को जो लिंक मिले हैं वह एक्सपायर हो जाते हैं, और आप लोग इस एग्जाम को नहीं दे पाते हैं, इसलिए में आप  लोगों से यह आसा करता हूँ की आप लोग भी समय के महत्व को जाने और उसके हिसाब से तैयारी करे ताकि आप लोगों को कोई भी दिक्क्त ना हो,

ITI सीबीटी (CBT) परीक्षा में कितने प्रश्न होते हैं -

ऑनलाइन जो एग्जाम होते हैं वह - 200 माक्स के होते हैं, जिसमे आप लोगों को वह सभी विषय से सवाल को पूछा जाता हैं, जो आप लोगों के ट्रेड में हैं, या पढ़ाये जाते हैं, जिसमे शामिल विभिन्न प्रकार के सब्जेक्ट को शामिल किये जाए हैं, जो नॉन इंजीनियरिंग से भी हो सकता हैं, और इंजीनियरिंग ट्रेड से भी हो सकता हैं, आप लोगों को इनके बारे में अपने सार या मेडम से भी पूछ सकते हैं, जो समय - समय पर चेंज भी होता हैं, और बदल भी सकता हैं,

200 नंबर आप लोगों को वीकली टेस्ट में जो भी प्रसन या टेस्ट होते हैं, आप लोगों को उसके हिसाब से भी नंबर मिलते हैं, जो आप लोगों को कॉलेज के माध्यम से ही दिए जाए हैं, आप लोगों का स्कोर पॉइंट को देखते हुए,

और आप लोगों को आपके काम और आप लोगों के मेहनत को देखते हुए, आप लोगों को आपके सर द्वारा आप लोगों को 200 नंबर दिए जाते हैं, जिसमे आप लोगों का वह सभी बातो को भी नोट किया जाता हैं, जो आप लोगों को करने या लिखने के लिए दिए जाते हैं, इसलिए आप लोगों को यह सभी बातो को ध्यान में रखते हुए आप लोगों को सर का बात को मानना होता हैं, और आप लोगों को सर द्वारा दिए जा रहे कार्य को पूरा करना होता हैं, जो आप लोगों के ऊपर ही डिपेंड करता हैं,

NOTE - आप लोगों को बता दू की आईटीआई में जो भी एग्जाम होते हैं, वह आप लोगों का टोटल माक्स 600 नंबर का ही होता हैं, जो आप लोगों का सभी विषय की मिलाकर काउंट किया जाता हैं,

आईटीआई CBT टेस्ट के ONLINE क्या फायदे हैं -

  • परीक्षाओं को आयोजित करना और परिणाम घोषित करना आसान होता है,
  • परीक्षाओं में धोखाधड़ी की 90 % संभावना कम होती है,
  • छात्रों को परीक्षा केंद्र तक जाने की आवश्यकता नहीं होती है, बल्कि आसान होते हैं,
  • परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें, और समय का महत्व को जाने का अभ्यास होते हैं,
  • परीक्षा केंद्र के नियमों और विनियमों का पालन करें।
  • प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें और समझें, उसके बाद उतर दे सकते हैं,
  • उत्तर देने के लिए उचित समय का उपयोग करें, टाइम को बर्बाद ना करे,
  • यदि आप किसी प्रश्न का उत्तर नहीं जानते हैं, तो उसे छोड़ दें और बाद में उसे हल करें

आईटीआई CBT टेस्ट ONLINE के क्या नुक्सान हैं -

  • छात्रों को कंप्यूटर का उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए,
  • ऑफलाइन की अपेछा में यह बहुत ही सस्ते होते हैं 
  • कई सारे बच्चे तो कंप्यूटर को देखा भी नहीं होता हैं, इसलिए एग्जाम को देने में परेशानियॉ,
  • लोगों को चोरी करने का मौका नहीं मिलता हैं, 
  • ऑफलाइन की अपेछा आप अन्य लोगों से एग्जाम के बारे में जिक्र भी नहीं करते हैं ,
  • आप लोगों को इसमें सही उतर का ही नंबर मिलते हैं,
  • आप लोगों को कुछ भी लिखने का मौका नहीं मिलता हैं, 
  • लोगों को अपने मन के बातो को बताने का मौका नहीं दिया जाता हैं, 
  • मोबाइल में इंटरनेट नहीं होता हैं, तो लोगों का एग्जाम नहीं हो सकता हैं,
  • लोगों को टेक्निकल होना बहुत ही मुश्किल काम होते हैं,

सीबीटी (CBT) परीक्षा (ITI) कैसे आयोजित की जाती है -

आईटीआई का एग्जाम राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) द्वारा लिया जाता है, NCVT भारत सरकार का एक स्वायत्त संगठन है जो व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विकसित और संचालित करता है, आईटीआई की परीक्षाएं हर साल दो बार, जुलाई और दिसंबर में आयोजित की जाती हैं, जो  परीक्षाएं कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती हैं, जिसमें आईटीआई की परीक्षाओं में सफल होने वाले छात्रों को राष्ट्रीय व्यापार प्रमाणपत्र (NTC) प्रदान किया जाता है, जो  NTC एक मानक प्रमाणपत्र है, जो छात्रों को व्यावसायिक क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने में मदद करता है, और उन लोगों को रोजगार पाने में मदद मिलते हैं,

 लोगों ने यह भी पूछा (FAQ) -

Q. आईटीआई में एडमिस्शन कैसे लिए जाते हैं ?
Q. CBT एग्जाम कैसे होते हैं स्टेप बाय स्टेप गाइड ?
Q. NTC और CBT में क्या अंतर होते हैं ?

निष्कर्ष - CBT क्या हैं, आप लोगों को यह पोस्ट कैसा लगा आप लोग हमे, कमेंट बॉक्स में कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं, ताकि मुझे भी इस बात का अनुभव हो सके की आप लोग इस वेबसाइट या ब्लॉग के बारे में क्या सोचते हैं, क्या आप लोगों को इस ब्लॉग से कुछ सिखने या समझने का मौका मिलता हैं, या नहीं आप लोग हमे बता सकते हैं, अपने राय या विचार में आप लोगों के साथ शेएर करता हूँ इसलिए आप लोग भी इस ब्लॉग या वेबसाइट को कैसे और भी उचाई तक लेकर जाया जाए आप लोग भी कुछ राय दे सकते हैं, (धन्यवाद, आप लोगों का दिन शुभ हो ). 

एक टिप्पणी भेजें

भारत में, आईटीआई का अर्थ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है। ये उत्तर - माध्यमिक विद्यालय हैं जो विभिन्न व्यवसायों में व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करते हैं। इन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) द्वारा प्रशासित किया जाता है। आईटीआई पाठ्यक्रम आम तौर पर 1-2 साल की अवधि के होते हैं और नौकरी बाजार के लिए प्रासंगिक व्यावहारिक कौशल पर केंद्रित होते हैं। जो लोगों के हित में कार्य करते हैं?

और नया पुराने